Agrasen

Agrawal Samaj

इस वेबसाइट के माध्यम से जिन उद्देश्यों को प्राप्त किया जाना है:-
1. अलग-अलग स्थानों में रहने वाले अग्रवाल परिवार के सभी लोगों को उनके परिवारिक संरचना के आधार पर जाना जान सके।
2. एक परिवार के किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में सबसे बेहतर जानकारी दी जा सके।
3. किसी भी परिवार अथवा व्यक्ति के साथ संपर्क करने के सबसे बेहतर तरीके दिए जा सके।
4. एक ऐसी व्यवस्था जिसमें अलग-अलग परिवारों के आपसी संबंधों के आधार पर खोजा जा सकेगा। उदाहरण के लिए यदि मेरी बहन की शादी किसी दूसरे परिवार में हुई है तो मेरी बहन मेरे परिवार में भी दिखेगी और उस परिवार में भी। परंतु मेरे परिवार में उसके फोटो पर टच करते ही वह उसके परिवार के पेज दिखाने लगेगा जिसमें उसके पति बच्चे व अन्य परिवार के सदस्य दिखेंगे।
5. सामाजिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी एक साथ पूरे समाज को हो सके और लोग उसमें अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। उनके साथ अपने अनुभव शेयर कर सकें।
6. शादी विवाह जैसी समस्याओं का एक बेहतर समाधान ढूंढा जा सके।
7. कई पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान कम से कम समय में और बेहतर से बेहतर रूप में किया जा सके।
8. किसी विषय पर पूरे समाज में डिस्कशन किया जा सके और लोगों के द्वारा दिए गए विभिन्न विचारों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रखा जा सके।
9. जरूरत पड़ने पर पोलिंग / मतदान अथवा सर्वे करवाया जा सके।
10. लोगों को लेख, कविता, विचार आदि लिखने की सुविधा कुछ इस तरह से दी जाए जिसमें वह तमाम लेख आदि उनके नाम और फोटो के साथ छपे।
11. इसी तरह की अन्य कई सामाजिक समस्याओं का समाधान ऑनलाइन मंच से किया जा सके।

“www.agrawal18.com” एक पूर्णत: व्यवसायिक दृष्टिकोण से बनाया गया वेबसाइट है, जिसे अग्रवाल समाज के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अग्रवाल समाज के सभी लोग विभिन्न स्थानों में अलग अलग रह कर अपने तरीके से उन्नति कर रहे हैं। तकनीकी रूप से भी यह समाज पहले से ज्यादा सक्षम हो चुका है। लेकिन हमारी ऐसी आवश्यकता अब आन पड़ी है कि हम एक ऐसी तकनीक का सहारा लें जहां हम एक दूसरे को ज्यादा बेहतर तरीके से अपने मोबाइल से अथवा कंप्यूटर आदि माध्यमों से एक दूसरे को जान सकें। उनसे संपर्क कर सकें। अपनी समस्याएं समाज के बीच में रख सकें। शादी विवाह जैसी वर्तमान समय में आई समस्या का एक बेहतर समाधान ढूंढा जा सके। समाज में कई समस्याएं जिसका समाधान हम सामाजिक वाद विवाद आदि से करना चाहते हैं उसकी धरातल तैयार की जा सके। यदि विशेष परिस्थितियों में मतदान अथवा सर्वे आदि का सहारा लेने की आवश्यकता हो तो वह तकनीक भी हमें उपलब्ध हो सके। एवं यदि हमारे बीच कोई समारोह आदि का आयोजन हो उसकी सर्वोत्तम व्यवस्था की जा सके एवं उसकी जानकारी आने वाली पीढ़ियों तक के लिए भी सुरक्षित की जा सके। इस वेबसाइट के निर्माण में इन तमाम समस्याओं के समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। लेकिन यह प्रयास पूर्णत: व्यवसायिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इस वेबसाइट का उद्देश्य पूर्णतः व्यवसायिक है।