आपसी संबंधों में सोशल मीडिया की भूमिका को आप किस रूप में तय करते हैं अथवा किस रूप में देखते हैं। पारिवारिक संबंधों में सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक आदि मिठास पैदा कर रहे हैं अथवा कड़वाहट ? इससे होने वाले फायदे अथवा नुकसान के संदर्भ में आप अपनी राय अथवा समाधान दे सकते हैं।
जैसे जैसे हमारा समाज संपन्नता की ओर बढ़ रहा हैं, उनके बीच की सामाजिक दूरी भी बढ़ती जा रही है समाज का वर्तमान पीढ़ी अपने वर्तमान सामाजिक परिवेश से दूर होता जा रहा है। संभवत एक बड़ी समस्या है जो लड़के लड़कियों की शादी विवाह जैसी बड़ी समस्या के रूप में देखने में आ रही है. इसके वैकल्पिक समाधान ओं के लिए ही हम यहां पर इकट्ठे होंगे और अपनी राय वह समाधान देने का प्रयास करेंगे।
आर्थिक संपन्नता किसी भी समाज की रीढ़ होती है। वैसे भी वैश्य समाज, समाज के आर्थिक संपन्नता का ही पर्याय होता है।
समाज के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से बहुत संपन्न नहीं हैं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कौन से ठोस कदम उठाने चाहिए। इसमें समाज का संपन्न वर्ग किस तरीके से आगे आ सकता है इस संदर्भ में आप अपनी राय दे सकते हैं। इस विवाद में आप अपनी हिस्सेदारी को भी स्पष्ट कर सकते हैं।
किसी भी समाज के चतुर्मुखी विकास के लिए उस समाज का शिक्षित होना एवं बड़े-बड़े पदों पर समाज के दूसरे लोगों के लिए एक बड़ी जरूरत होती है इस विकास को एक बेहतर शक्ल देने के लिए समाज के सफल एवं शिक्षित लोगों को सामने आना पड़ता है वह तन मन धन से अपना सहयोग दे कर के पूरे समाज के विकास को एक दिशा देते हैं। आप इन समाधानों में अपनी भूमिकाओं को किस रूप में देखते हैं यहां स्पष्ट कर सकते हैं। समाज में व्याप्त शिक्षा संबंधी समस्याएं एवं उनके समाधानों पर चर्चा करने के लिए इस विषय को यहां रखा गया है।
वर्तमान परिस्थितियों में जहां हम एक तरफ करोना अथवा अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं वही खर्चीली शादियां समाज के एक बड़े वर्ग के लिए चिंता का विषय होता जा रहा है कई बार इसके सार्थक समाधान दिए जाने के संदर्भ में चर्चा की जरूरत पड़ी है परंतु समय के अभाव एवं पर्याप्त साधनों के अभाव में इस पर विस्तृत चर्चा कभी भी नहीं हो पाई संभवत इस प्लेटफार्म से हम समाज के एक बड़े वर्ग का इस संबंध में विचार जान सकेंगे और उसके हिसाब से जरूरत अनुसार फेरबदल कर सकेंगे अतः हम अपेक्षा करते हैं इस समाज का वह बुद्धिजीवी वर्ग सामने आकर इस विषय में अपनी राय जरूर दें
हमारे समाज में काफी समय से निचौंधिया के आधार पर रिजर्वेशन लेने के लिए एक बड़ा वर्ग प्रयासरत है। आरक्षण जिन मुद्दों पर हमें दिए जाने चाहिए अथवा इसके लिए हमें क्या करना चाहिए इस संदर्भ में आप अपने मत दे सकते हैं आरक्षण से मिलने वाले फायदे अथवा नुकसान ओं के संदर्भ में भी आप चर्चा कर सकते हैं।
आए दिन हमें समाज के विभिन्न घरों में तलाक की घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं। इस संदर्भ में आप इनके कारण और निवारण पर अपने मत दे सकते हैं।