How to Login or Register to this Portal

Step-1

1 . सबसे पहले पेज के ऊपर दिख रहा Login / Signup लिखा ब्लू/पर्पल बटन दबाएंगे ।

2 . दबाते ही नीचे जैसा फॉर्म खुलेगा ।

3. फॉर्म के सबसे नीचे signup बटन को क्लिक करने पर जो फॉर्म खुलेगा उसे मांगी गई जानकारी देकर भर लेंगे ।

4. यह रजिस्ट्रेशन मुफ्त है। परन्तु वेवसाइट की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

5. चुकि इस वेवसाइट को केवल अग्रवाल समाज के लोगों के प्रयोग के लिए बनाया गया है लेकिन अभी हमारे पास ऐसी टीम नहीं है जो अलग अलग क्षेत्रों के अग्रवाल बंधुओं की पहचान करने में हमारी मदद करे इसलिए वैसे प्रतिनिधियों के मिलने तक होने वाली असुविधाओं के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं।

Step-2

Step-3

इसके बाद आप इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे।

Step-4

यदि आप  केवल हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मुफ्त सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं। 

जैसे डिस्कशन (वाद विवाद) में हिस्सा लेना चाहते हैं  |       मतदान आदि करना चाहते हैं , सर्वे में भाग लेना चाहते हैं तो आपको अपने वॉलेट में पैसे रखने की जरूरत नहीं है और इस  स्टेप के बाद आप इस पेज से बाहर होकर सभी सेवाओं का लाभ लें सकते हैं। 

अन्यथा यदि आप सशुल्क सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं।

जैसे अपने परिवार की जानकारियों का दिया जाना, लेख / कविता आदि लिखना तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप एक बार अपने वॉलेट में कुछ पैसे डाल दें ताकि आपको बार-बार छोटी छोटी रकम जैसे ₹2/ ₹5/ के लिए एटीएम आदि का नंबर नहीं देना पड़े। वॉलेट रिचार्ज करने के दो तरीके हैं :-