Mobile Push notifications.

पुश नोटिफिकेशन हमारे स्मार्ट फोन का वह तकनीक है जिसमें हमारे द्वारा भेजा गया कोई मैसेज मोबाइल के मुख्य स्क्रीन पर दिखता है। इसके दो महत्वपूर्ण फायदे हैं :-

1.  सामने वाला मोबाइल या फिर हमारा ऐप किसी की वजह से खोलें या ना खोलें उसे हमारा मैसेज ठीक उसी समय मिलेगा जिस समय हम चाहते हैं।

2. जितने लोगों के पास हमारा मोबाइल ऐप होगा, हमारा मैसेज कुछ सेकंड्स में ही सभी के पास चला जाएगा वह भी हमारे द्वारा निर्धारित किए गए समय पर। जैसे यदि मैं चाहता हूं कि 12:30 बजे हमारा मैसेज / इमेज /लिंक सभी को मिले तो यह बिल्कुल 12:30 बजे ही सभी को मिलेगा।