Whatsapp bulk marketing

आप किसी प्रकार का व्यापार करते हैं या सेवा देते हों तो आपकी जरूरत कुछ ऐसी भी पड़ती है जिसमें आप चाहते हैं कि आपके पास के / आपके रजिस्टर में मौजूद हजारों नंबर को “या / और” हमारे पास के मौजूद पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों के नंबर को व्हाट्सएप के माध्यम से, अपना प्रचार / वीडियो मैसेज / मैसेज आदि एक-एक व्यक्ति को अलग-अलग भेजना चाहते हैं। जैसे एक शैक्षणिक संस्थान के मामले में विद्यार्थियों / अभिभावकों को एडमिशन फॉर्म / तारीख़, फीस में छूट/ माफ़ी, आदि की जानकारी का दिया जाना। लेकिन शायद आप यही चाहते होंगे कि

1. इसे आपके नंबर से या आपके संस्थान के किसी नंबर से भेजा जाए।
2. इतने सारे नंबर को आपके मोबाइल में सेव नहीं करना पड़े क्योंकि व्हाट्सएप पर भेजने के लिए नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना अनिवार्य है लेकिन शायद इतने सारे नंबर को आपके लिए सेव करना संभव नहीं।

आइए जानते हैं कि इसमें हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं ?

हम कुछ विशेष तकनीकों का सहारा लेकर ऐसा कर सकते हैं। इसमें हमारा कंप्यूटर माध्यम बनेगा। किसी भी नंबर को मोबाइल में सेव करने की जरूरत नहीं होगी । भेजने वाले आप होंगे यानी आपके द्वारा दिए गए नंबर से मैसेज भेजा जाएगा और इसके लिए आपको हमारे पास आने की या फिर बैठे रहने की भी जरूरत नहीं है। आपके व्हाट्सएप नंबर से ही तमाम लोगों को व्हाट्सएप मैसेज / प्रचार / वीडियो मैसेज आदि व्यक्तिगत तौर पर भेजा जायेगा। और जिन लोगों को भेजा गया है इसकी पुष्टि आपके उसी मोबाइल से हो जाएगी यानी आप देख सकेंगे की किस किस व्यक्ति को भेजा गया है।

आप हमें टाइप किया हुआ डाटा भेज सकते हैं या फिर हम आपके लिए डाटा टाइप करवा देंगे।


Help-Line(हेल्पलाइन):9973159269 






Scroll to Top
Scroll to Top